Home छत्तीसगढ़ किसानों को अब तक 5368 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरित

किसानों को अब तक 5368 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरित

by Surendra Tripathi

रायपुर-

खरीफ सीजन 2022 के लिए 5800 करोड़ रूपए कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य के विरूद्ध 17 सितम्बर स्थिति में 5 हजार 367 करोड़ 88 लाख रूपए का ऋण किसानों को दिया जा चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 92.94 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में राज्य के किसानों को 4 हजार 570 करोड़  रूपए का ऋण प्रदाय किया गया था।
गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2021 में किसानों को 4 हजार 747 करोड़ 77 लाख रूपए का कृषि ऋण प्रदाय किया गया था। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद भी कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सहकारी समितियों में की गई है। अब तक किसानों ने 6 लाख 61 हजार क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कृषि ऋण के रूप में किया है, जिसकी कुल कीमत 66 करोड़ 12 लाख रूपए से अधिक है।

Share with your Friends

Related Posts