by Surendra Tripathi

रायपुर- ढाई साल बाद सिटी बसों का परिचालन सोमवार से शहर में शुरू हो रहा है। दोपहर 12 बजे कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और महापौर एजाज ढेबर हरी झंडी दिखाकर इन बसों का परिचालन शुरू करेंगे

इसके पहले चरण में 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से फिट कर तैयार कर लिया गया है। 65 सिटी बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर तत्काल कार्य शुरु किया गया है। अब उनमें से 30 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने के पूरी तरह से तैयार हैं। बाकी बसों को भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
अभी पहले बसों का संचालन की शुरूआत 25 किमी के दायरे में किया जा रहा है। इससे रायपुर से मंदिर हसौद और पावर हाउस भिलाई से धरसींवा, खरोरा के लोगों को आटो-टैक्सी के महंगे किराए से राहत मिलेगी। रायपुर के भनपुर टांटीबंध, भनपुरी, तेलीबांधा, पचपेढ़ी नाका व नया बस स्टैंड भाठागांव तक पहुंचने के लिए 100 से 150 रुपए खर्च करना पड़ता है। अब लोग इतनी ही दूरी 25 से 30 रुपए में पूरी कर लेगें।
Share with your Friends

Related Posts