Home छत्तीसगढ़ BSP :ओर हैंडलिंग प्लांट ने दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच रिकॉर्ड

BSP :ओर हैंडलिंग प्लांट ने दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच रिकॉर्ड

by Surendra Tripathi
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने 23 सितम्बर, 2022 को कच्चे माल डिस्पैच का अब तक का सबसे अधिक रिकाॅर्ड दर्ज किया है। ओर हैंडलिंग प्लांट की पूरी टीम ने सहायक विभागों के सहयोग से संयंत्र के विभिन्न उत्पादन शाॅप्स को 23 सितम्बर, 2022 को 40,280 टन कच्चे माल का डिस्पैच कर अब तक का उच्चतम दैनिक प्रेषण दर्ज कर 38,330 टन के पिछले रिकाॅर्ड को पीछे छोड़कर नया रिकाॅर्ड कायम किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने ओएचपी का दौरा कर ओएचपी बिरादरी को उसके अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ओएचपी ने इस मानसून के मौसम में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए नया रिकाॅर्ड कायम किया है। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने टीम ओएचपी को एक दिन में 41,000 टन डिस्पैच रिकॉर्ड हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
Share with your Friends

Related Posts