Home देश-दुनिया समरकंद में दिखा भारत का दम

समरकंद में दिखा भारत का दम

by Surendra Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मंच से दुनिया में भारत के बढ़ते कद का अहसास कराया है। दुनिया के महाबली देशों के मंच से पीएम मोदी ने बताया कि भारत किस प्रकार हर क्षेत्र में मजबूती से अपने पांव जमा रहा है। समरकंद के आसमान में सतरंगी पटाखे रौशन हो रहे थे। जब हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समरकंद पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने खुद उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके साथ ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में बॉलीवुड संगीत भी बजाया जा रहा था। उज्जबेकिस्तान में भारत का ये जोरदार स्वागत दूसरे दिन भी जारी रहा। जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे तो उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने गर्मजोशी से स्वागत किया। फिर सम्मेलन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों को पांच बड़े मंत्र दिए।

पीएम मोदी ने दिए 5 मंत्र 

1.) भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना है।

2.) 70 हजार स्टार्टअप वाला भारत इनोवेशन में सभी की सहायता करेगा।

3.) एससीओ के देशों के बीच सप्लाई चेन, ट्रांजिट बढ़ाना होगा।

4.) मोटे अनाज उपजाकर खाद्य संकट से निपटना होगा।

5.) एससीओ के सदस्य देश भी पारंपरिक इलाज शुरू करें।

Share with your Friends

Related Posts