सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि 12 सितंबर से 19 सितंबर तक होगी आयोजित
जांजगीर चांपा –
राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि 12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रथम दिवस में स्कूल, आंगनबाडी, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सामुहिक दवा सेवन कराया जायेगा तथा शेष दिवसों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता और मितानिन द्वारा घर- घर जाकर दवा सेवन कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए जिले में 3 हज़ार 452 दल का गठन किया गया है जिसमें 20 लाख 1 हज़ार 420 लक्षित जनसंख्या को डी.ई.सी. एवं अलबेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। विकासखण्ड अकलतरा में 418, विकासखण्ड बलौदा मे 306, बम्हनीडीह 338, डमरा 377, जैजैपुर 316, मालखरौदा 350, नवागढ़ 586, पामगढ़ 393, और सक्ती के लिए 368 दल बनाया गया है जिसमे 6 हजार 904 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरीक्षण के लिए 629 सुपरवाईजर, विकासखण्डस्तर, जिलास्तर तथा राज्य स्तर पर दल गठित किया गया है।