Home खास खबर नगालैंड को मिला दूसरा रेलवे स्टेशन

नगालैंड को मिला दूसरा रेलवे स्टेशन

by Surendra Tripathi

नगालैंड के शोखुवी में शुक्रवार को एक नये रेलवे स्टेशन से ट्रेन सेवा शुरू की गयी और इस तरह राज्य को 100 साल से अधिक समय बाद दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है। राज्य के व्यावसायिक केंद्र के बीचोंबीच स्थित दिमापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 1903 में किया गया था।मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने आज शोखुवी रेलवे स्टेशन से डोन्यी पोलो एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन तक चलती थी। अब इसे दिमापुर से कुछ किलोमीटर आगे शुखोवी तक बढ़ा दिया गया है।

Share with your Friends

Related Posts