देश इस समय कई बीमारियों से जूझ रहा है। बारिश का मौसम होने के कारण मौसमी बीमारियों ने कब्जा जमा लिया है। इस बार डेंगू और मलेरिया के केस काफी ज्यादा आ रहे हैं। इन मरीजों में बच्चे भी हैं। बच्चों में एक अलग किस्म की संक्रामक बीमारी का पता चला है। जिसे टमेटो फीवर कहा जा रहा है। इस कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने स्कूली बच्चों और अभिभावकों से सतर्क रहने को कहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि यह मौसम किसी को भी बीमार कर सकता है। छोटे बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इस बार डेंगू और मलेरिया से पीड़ित बच्चे अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वहीं हैंड, फुट और माउथ डिजीज भी बच्चों को संक्रमित कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक इस मौसम में व्यस्क लोग भी अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं, फिर बच्चों का ध्यान रख पाना और मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह ये है कि बच्चों को खेलने, बाहर जाने, स्कूल जाने, दोस्तों के पास जाने से रोकना संभव नहीं है। ऐसे में माता-पिता के साथ स्कूलों को ध्यान रखना होगा।
डॉक्टर्स के मुताबिक स्कूलों को बच्चों के यूनिफॉर्म को लेकर एडवाइजरी करना चाहिए। इसके तहत स्टूडेंट्स को पूरी आस्तीन की शर्ट, पैंट या स्कर्ट के साथ पायजामा पहनने के लिए कहें। कहीं पर भी गंदा या साफ पानी जमा न होने दिया जाए। स्कूलों के आसपास नालियां है, तो उन्हें ढका जाएं। कोई भी जंक फूड बॉक्स में न लाएं। यदि कोई बच्चा बीमार है, तो उसे आइसोलेट करें। जब तक बच्चा स्वस्थ न हो जाएं, स्कूल आने से रोकें।