Home छत्तीसगढ़ लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए पशुओं का टीकाकरण और बाह्य परजीवी नाशक दवाई का प्राथमिकता से किया जा रहा छिड़काव

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए पशुओं का टीकाकरण और बाह्य परजीवी नाशक दवाई का प्राथमिकता से किया जा रहा छिड़काव

by Surendra Tripathi

जिले में अब तक 156 पशुओं का किया गया टीकाकरण

धमतरी-

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय सीमा से लगे गांव, पशु बाजार वाले गांव और पहले पाई गई बीमारी वाले गांवों में प्राथमिकता से पशुओं का टीकाकरण और बाह्य परजीवी नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राज्य की सीमा से लगे नगरी विकासखण्ड के ग्राम लिखमा, मैनपुर, बनियाडीह, घुटकेल, बोरई और घुरावड़ में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। साथ ही पशुओं को रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण और बाह्य परजीवी नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस.बघेल से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कुल 156 पशुओं का टीकाकरण और परजीवी नाशक दवाई का छिड़काव किया गया है। उन्होंने बताया कि सतत् निगरानी के लिए जिले में पांच रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और अंतर्राज्यीय सीमा में लगातार निगरानी की जा रही है।

Share with your Friends

Related Posts