Home छत्तीसगढ़ BSP: सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने प्राप्त की पीएचडी की उपाधि

BSP: सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने प्राप्त की पीएचडी की उपाधि

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा के जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। प्रोफेसर दिनेश नंदनी परिहार के निर्देशन में श्री अंकुश ने “छत्तीसगढ़ के भूमि एवं भित्तिचित्रण कला का विकास पारंपरिक एवं ऐतिहासिक संदर्भ में” विषय पर शोध कार्य किया है। उनके इस उपलब्धि पर टाउनशिप के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस वी नंदनवार, महाप्रबंधक श्री संजय शर्मा, सहायक महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार चौरसिया, वरिष्ठ प्रबंधक द्वय श्री आर के गुप्ता व श्री ए के बंजारा तथा विभाग के समस्त कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।

       ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करते हुए अपने मूर्तिकलाओं से देश-दुनिया में नाम कमाने वाले सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। उनकी शिक्षा फाईन आर्ट में डिप्लोमा, लाॅ (वकालत), पर्सनल मैनेजमेंट, ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ ही दस विषयों में मास्टर आॅफ आर्ट्स की डिग्रीयां है। उन्होंने रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की लोकगाथाओं, किवदंतियों पर डेढ़ किलोमीटर लंबा भित्तिचित्रण किया है जिसे गोल्डन बुक आॅफ द वल्र्ड रिकाॅर्ड में शामिल किया गया है। जिसके कारण प्राचीन भारतीय, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की गाईड प्रोफेसर दिनेश नंदनी परिहार ने उन्हें शोधकार्य के लिए आमंत्रित किया। अपने शोधकार्य के दौरान श्री अंकुश ने छत्तीसगढ़ भर के प्राचीनतम् शैलाश्रयों का अध्यय्न किया है जिसमें लगभग तीस हजार साल पुराने सिंघनपुर के शैलचित्र भी शामिल हैं।

मूर्तिकला के क्षेत्र में उन्होंने सिविक सेंटर का कृष्ण-अर्जुन रथ, रुआबांधा का पंथी चौक, भिलाई निवास का नटराज, बोरिया गेट का पी एम ट्राॅफी चौक व 200 मिलियन टन स्मारक, सिविक सेंटर का सेल परिवार चौक जैसी नयनाभिराम कलाकृतियों का निर्माण किया है। दल्ली राजहरा में छः मंजिली इमारत जितने विशाल कृष्ण-अर्जुन रथ तथा दुनिया की सबसे छोटी मूर्तियों के लिए उन्हें लिम्का बुक आॅफ द रिकाॅर्ड का अवार्ड भी प्राप्त किया है। वर्तमान में वे भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेम्बर भी हैं।

Share with your Friends

Related Posts