Home देश-दुनिया WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी

WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी

by Surendra Tripathi

भारत में मंकीपॉक्स के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं, तीनों ही केरल से हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को 70 से अधिक देशों में फैले मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बताया कि अभी तक मंकीपॉक्स के 16 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वैश्विक और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर यह पैर पसार रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय क्षेत्रों में अधिक जोखिम का आकलन किया गया है। वायरस के दशकों तक अफ्रीकी महाद्वीप तक सीमित रहने के बाद मई से यह उन देशों में भी पैर पसारने लगा है जहां इसका नामोनिशान नहीं था।

Share with your Friends

Related Posts