119
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर चुनाव प्रचार के दौरान गोलियां चलाई गई। नारा शहर में भाषण के दौरान आबे पर गोली चलाई गई जिससे वह नीचे गिर गए और खून से लथपथ हो गए। उन्हें तुंरत सीपीआर दिया गया और इस समय वह असप्ताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। एक हिंदी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे पर गोली चलाने वाले शख्स का नाम यामागामी तस्तुया है। उसकी उम्र 41 साल बताई जा रही है और वह मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है। हमले के तुरंत बाद ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।