Home छत्तीसगढ़ आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने पाॅच कार्य दिवसों में लगेगा ‘जनदर्शन‘

आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने पाॅच कार्य दिवसों में लगेगा ‘जनदर्शन‘

by Surendra Tripathi

आज पहला दिन कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए
बालोद –
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के विशेष पहल पर आमलोगों के माॅगों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराने हेतु आज से बालोद जिला प्रशासन द्वारा नए स्वरूप में ‘‘जनदर्शन‘‘ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार अब सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक सभी पाॅच कार्य दिवसों में ‘‘जनदर्शन‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिससे कि जिलेवासियों की अधिक से अधिक माॅगों एवं समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इसके लिए सभी पाॅच कार्य दिवसों के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनदर्शन कक्ष में अब सभी 05 विकासखण्डों के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को तत्काल संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। संबंधित विभाग को 03 दिनों के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी आवेदकों को दिया जाएगा।
जनदर्शन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु सप्ताह के पाॅच कार्य दिवसों के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी एवं जिला मिशन समन्वयक श्री अनुराग त्रिवेदी की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद भारद्वाज एवं प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री प्रवीण चन्द्राकर की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल एवं जिला विपणन अधिकारी श्री सौरभ भारद्वाज की ड्यूटी लगाई गई है। गुरूवार को आयेाजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री ओ.पी.देशमुख एवं डी.एम. नागरिक आपूर्ति निगम श्री विजय शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, डीआरसीएस श्री राजेन्द्र राठिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री सतीश राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।
नए स्वरूप में प्रारंभ हुए ‘‘जनदर्शन‘‘ के पहले दिन आज विभिन्न विभागों के कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसे निराकरण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts