Home छत्तीसगढ़ BSP: बार एवं राड मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह

BSP: बार एवं राड मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राड मिल विभाग में दिनांक 01 जून, 2022 को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत सृजनशील व कर्मठ कार्मिकों को “पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरुस्कार” से सम्मानित किया गया। बार एवं राड मिल सिक्योर भवन के सभागार में आयोजित समारोह में श्री बी एच वेंकट नरसिंहमम, सहायक प्रबंधक (प्रचालन), अनिल कुमार द्विवेदी सहायक प्रबंधक (प्रचालन) को “पाली शिरोमणि” एवं श्री शिव दास ओसीटी प्रचालन, सुभाष चंद्र मुर्मू, ओसीटी यान्त्रिकी, आशीष कुमार ओसीटी (प्रचालन) एवं अमित कुमार सिंह ओसीटी (विद्युत) को “कर्म शिरोमणि” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विभाग प्रमुख श्री मुकेश गुप्ता जी ने अपने संदेश में कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (यान्त्रिकी) श्री एस के बेहरा ने पुरस्कार स्वरूप कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पत्नियों के नाम सराहना पत्र एवं मिठाई से सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल एवं सफल जीवन की कामना की। श्री बेहरा ने पुरस्कृत कार्मिकों की कर्मठता एवं लगन की प्रशंसा की तथा अन्य कार्मिकों को इन पुरस्कृत कर्मियों से प्रेरणा लेकर ऐसे ही लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

                इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण श्री एस एन त्रिपाठी, श्री आशीष तथा श्री के के ठाकुर ने पुरस्कृत कार्मिकों के समर्पण, लगन और कार्य कुशलता की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह ऐसी अनूठी योजना हैं जिससे पुरस्कार विजेता अधिकारी एवं कर्मचारियों से अन्य कर्मचारी प्रेरित होकर अपनी कार्यक्षमता और अधिक समर्पित होकर बढ़ाने का प्रयास करते हैं एवं पत्नियों के योगदान को भी सराहा जाता है।

उप महाप्रबंधक (कार्मिक मिल्स् जोन-1) श्री राजीव कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वप्रथम विजेता कार्मिकों का स्वागत किया एवं उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अब तक बार राॅड मिल में 14 पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं 37 कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरित किए जा चुके है। कार्यक्रम में पुरस्कृत कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। प्रबंधन की इस पहल एवं पुरस्कार योजना की सराहना करते हुए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।

बीआरएम के वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्मिकगण एवं कार्मिक अनुभाग के कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सफल बनाने में अति.श्रम कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार पांडेय, जितेन्द्र कुमार सोनी एवं सतीष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Share with your Friends

Related Posts