Home फीचर्ड भारत की ओर से श्रीलंका भेजी गई सहायता सामग्री

भारत की ओर से श्रीलंका भेजी गई सहायता सामग्री

by Surendra Tripathi

श्रीलंका में कम आय वाले परिवारों को भारतीय ऋण सहायता के तहत प्राप्त चावल और दूध पाउडर सहित विभिन्न सामानों का वितरण शुरू हो गया है।

खाद्य आयुक्त विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। खाद्य आयुक्त जे. पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि नुवारा एलिया, बडुल्ला, मुल्लातीवु और अमपारा सहित सभी 25 जिलों में कम आय वाले परिवारों को सामान का वितरण शुरू हो चुका है।

कृष्णमूर्ति ने कहा कि श्रीलंका सरकार संभागीय सचिवालय स्तर पर चुने गए निम्न-आय वाले प्रत्येक परिवार को राहत सामग्री देगी, जिसमें 10 किलोग्राम चावल भी होगा। कृष्णमूर्ति ने कहा कि श्रीलंका को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के हस्तक्षेप से लगभग दो अरब रुपये का यह आवश्यक भोजन और दवा स्टॉक प्राप्त हुआ है।’’

हालांकि, आयुक्त ने यह भी कहा कि ईंधन की कमी ने जिलों में सहायता के वितरण को गंभीर रूप से बाधित किया है। श्रीलंका दिवालिया होने के करीब है और भोजन, ईंधन, दवाओं और रसोई गैस से लेकर टॉयलेट पेपर और माचिस तक जरूरी चीजों की भारी कमी है। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिये लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है।

Share with your Friends

Related Posts