Home खास खबर 14 वर्षों से लंबित प्रकरण पर जनसमस्या निवारण शिविर में किया गया निराकरण

14 वर्षों से लंबित प्रकरण पर जनसमस्या निवारण शिविर में किया गया निराकरण

by Surendra Tripathi

राजनांदगांव-

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा के निर्देशन में ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 14 वर्षों से लंबित समस्याओं का निराकरण किया गया। एसडीएम श्री वर्मा के समक्ष 12 मई 2022 को प्राप्त आवेदन न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के रा.प्र.क्र. 4 अ 19 (6) वर्ष 2007-08 पारित आदेश 9 जून 2008 के अनुसार ग्राम टेड़ेसरा पटवारी हलका नंबर 63 की शासकीय भूमि खसरा नंबर 2769 को व्यवस्थापन के तहत निजी भूमि के एवज में भूषण आत्मज घसिया को 15 डिसमिल तथा भुखन आत्मज बिसाहू साहू को 28 डिसमिल भूमि आबंटित किया गया था। जिनको प्रस्तुत आवेदन तिथि तक भूमि चिन्हांकन कर भूमि दिखाया नहीं गया था। उक्त आदेश के परिपालन में जनसमस्या प्राप्त आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव के निर्देशानुसार 18 मई 2022 को पक्षकारों को पंचगण और ग्रामवासियों के समक्ष भूमि चिन्हांकित कर कब्जा दिलवाया गया। इस प्रकार जनसमस्या निवारण शिविर में 14 वर्षों से भटक रहे किसानों के आवेदन पर तत्काल निराकरण कर उनको राहत पहुचाई गयी।

Share with your Friends

Related Posts