Home छत्तीसगढ़ पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 24 अप्रैल को

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 24 अप्रैल को

by Surendra Tripathi

बेमेतरा –  छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 24 अप्रैल 2022 रविवार को छत्तीसगढ़ में पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से 01:15 बजे तक होगी । जिले में पटवारी चयन परीक्षा हेतु 4920 परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जारी किया गया है। परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. विद्यालय बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास . कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शास . कन्या उ.मा. विद्यालय बेमेतरा, शास . बालक उ.मा. विद्यालय बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा, समाधान महाविद्यालय बेमेतरा, एलॉन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा, शास . उ.मा. स्कूल बेमेतरा, शास. उ.मा. स्कूल बावामोहतरा, शास . उ . मा . स्कूल जेवरी, शास . उ. मा. स्कूल जेवरा, शास . उ . मा . स्कूल कठिया रांका, शास . उ.मा. स्कूल लोलेसरा, शास. पू.मा. स्कूल लोलेसरा में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है । कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सुश्री हीरा गवर्ना डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं श्री राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमेतरा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा समस्त परीक्षा केन्द्रों में पृथक-पृथक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से श्री अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री आशुतोष गुप्ता तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है । सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं । परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन अनिवार्य है । परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में अपना एडमिट कार्ड तथा मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस अथवा व्यापम के निर्देशानुसार अन्य आई.डी. प्रूफ सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें । मूल प्रति के अभाव में अथवा परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पश्चात् प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।

Share with your Friends

Related Posts