Home छत्तीसगढ़ प्लेट मिल में हुई कीर्तिमानों की बरसात

प्लेट मिल में हुई कीर्तिमानों की बरसात

by Surendra Tripathi

विविध कीर्तिमानों के साथ आज दिनांक 29 मार्च को प्लेट मिल में समारोहपूर्वक स्थापना दिवस मनाया गया। इस हेतु प्लेट मिल के प्रथम प्लेट के सामने समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स)  एस एन आबिदी तथा सीजीएम इंचार्ज (मिल्स)  एम एम गद्रे एवं सीजीएम प्लेट मिल श्री आर के बिसारे तथा प्लेट मिल बिरादरी के संग मिलकर केक काटकर स्थापना दिवस तथा कीर्तिमानों के विभिन्न उपलब्धियों हेतु बधाई दी।

इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता ने प्लेट मिल का दौरा कर प्लेट मिल बिरादरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही निदेशक प्रभारी ने उनके सहयोगी विभाग एसएमएस-2, एसबीएस, पीपीसी, आरसीएल तथा अन्य सहयोगी विभागों को भी बधाई दी।

इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट उत्पादन हेतु सीजीएम प्लेट मिल  आर के बिसारे व उनके सम्पूर्ण प्लेट मिल टीम को कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री एस एन आबिदी  तथा सीजीएम इंचार्ज (मिल्स)  एम एम गद्रे ने भी बधाई देते हुए अपने अनुभव साझा किये। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण तथा एकमात्र फ्लैट प्रोडक्ट इकाई प्लेट मिल ने वित्त वर्ष के अंत के 4 दिन पहले ही कई कीर्तिमान स्थापित किये है। मुख्य महाप्रबंधक  आर के बिसारे के नेतृत्व में प्लेट मिल टीम ने 27 मार्च, 2022 तक बाॅयलर क्वालिटी प्लेट्स उत्पादन में कुल 1,26,007 टन फिनिश्ड प्लेट का उत्पादन कर वर्ष 2017-18 में किए गए 1,10,739 टन फिनिश्ड प्लेट के उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Share with your Friends

Related Posts