124
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अमित शाह ने सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने का निर्देश दिए। ताकि सीमा पार से शून्य घुसपैठ की गतिविधियों को सुनिश्चित करने के साथ आतंकवाद का जड़ से समाप्त हो सके।शुक्रवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रयासों के कारण ही पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। जहां साल 2018 में 417 आतंकी घटनाएं हुईं, वहीं साल 2021 में घटकर ये 229 हो गई हैं।