114
कलेक्टर सौरभ कुमार ने शुक्रवार को इस विषय में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, नर्सरी, प्राइमरी स्कूल भी अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। ।एक सप्ताह पहले पिछले शुक्रवार करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद जिला रायपुर में आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा छठवीं से 12वीं तक स्कूल को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके बाद सोमवार से स्कूल खोल दिए गए थे। इसके साथ ही नर्सरी और प्राइमरी स्कूल को खोलने की मांग की जा रही थी। रायपुर में चार प्रतिशत से कम कोरोना का संक्रमण होने के कारण यह छूट दी गई है।कक्षा छठवीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने के बाद अब रायपुर में नर्सरी और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के भी स्कूल खुलेंगे। करीब दो साल बाद नौनिहाल भी सोमवार से स्कूल जाएंगे।