Home कोविड -19 दक्षिणी राज्यों में कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश

दक्षिणी राज्यों में कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश

by Surendra Tripathi

दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ई-संजीवनी, टेली कंसल्टेशन, मानिटरिंग, होम आइसोलेशन और आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऐसे राज्य जहां टेस्टिंग कम है, उनके लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share with your Friends

Related Posts