Home छत्तीसगढ़ रायपुर :भवन अनुज्ञा सरलीकरण प्रक्रिया का मिलने लगा लाभ

रायपुर :भवन अनुज्ञा सरलीकरण प्रक्रिया का मिलने लगा लाभ

by Surendra Tripathi

रायपुर-

अपना खुद का आशियाना बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है। कहते है जीवन में घर बनाना और शादी-विवाह करना किसी सपने से कम नहीं होता। इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए लोग जीवन भर भाग-दौड़ करते रहते हैं। मेहनत मशक्कत कर किसी तरह जमीन ले भी लिया, तो घर बनाने के लिए जटिल कार्यालयीन प्रक्रिया से गुजरना काफी मुश्किल भरा होता है। इन्हीं मुश्किल और जटिलता को सरल करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने एक क्लिक में 500 वर्गमीटर तक भूमि की भवन अनुज्ञा की अनुमति देने का प्रावधान निश्चित ही सराहनीय कदम है। राज्य सरकार की इस पहल से नगरीय क्षेत्रों में घर बनाने का सपना काफी हद तक सहज हो गया है।
शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए लगातार नागरिक सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहरों में अपना आशियाना बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम जारी की है। इस नये सिस्टम में सॉफ्टवेयर के जरिए मात्र एक सेकेण्ड में भवन की अनुज्ञा दी जा रही है। कोई भी नागरिक अपना घर बनाने के लिए अपने निवास स्थान से ही कम्प्यूटर के जरिए अपने नए घर का नक्शा इस सॉफ्टवेयर में अपलोड कर सकता है। नक्शे अपलोड होने के तुरंत बाद सॉफ्टवेयर द्वारा नक्शों का परीक्षण कर तत्काल भवन अनुज्ञा जनरेट कर दी जाती है। इसके लिए मात्र एक रूपए का शुल्क लिया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts