Home देश-दुनिया आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने वाला विधेयक लोकसभा में पास

आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने वाला विधेयक लोकसभा में पास

by Surendra Tripathi

नई दिल्ली-विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में सोमवार को चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पास हो गया है। लोकसभा ने इस महत्वपूर्ण विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी, बीते हफ्ते कैबिनेट ने विधेयक में संशोधन को अपनी हरी झंडी दी थी।

इससे पहले सोमवार को सदन में कई विपक्षी दलों ने विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया। विरोध करने वाले में कांग्रेस, एआईएमआईएम, बसपा जैसे कई दल शामिल रहे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की मांग की है। बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में चुनाव संबंधी विधेयक को पेश किया था।

Share with your Friends

Related Posts