रायपुर-प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया आज दुर्ग जिले के सिविल लाईन स्थित गोंडवाना भवन में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों का सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । विश्व वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर श्रीमती अनिला भेड़िया ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धन, सम्पत्ति मेहनत से कमाया जा सकता है, लेकिन बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद मेहनत से नहीं कमाया जा सकता। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद किस्मत वालों को ही मिलता है। शासन द्वारा एक दिन वयोवृद्ध दिवस का आयोजन किया जाता है, लेकिन हमें रोज अपने-अपने घरों में यह दिवस मनाना चाहिए। माता-पिता और बड़े बुजुर्गों की चरणों में जीवन बिताना चाहिए। बड़े बुजुर्गों के सेवा से बड़ा और कोई त्यौहार नहीं हो सकता।
मंत्री श्रीमती भेड़िया ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम बनाना ही नहीं चाहिए। वृद्धाश्रम बनाने की नौबत नहीं आनी चाहिए। सभी लोगों को अपने-अपने बुजुर्गों की सेवा घर में ही करनी चाहिए। आज के बदलते परिवेश में युवा वर्ग अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों की सेवा नहीं करते हैं। ऐसे में वृद्धजनों की देखभाल के लिए शासन वृद्धाश्रम बनाता है यह दुखद बात है, इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को परिवार के साथ रहने में जो शांति, सुख और सकुन मिलता है वह बाहर आश्रम में नहीं मिलता है, इसलिए सभी लोगों का दायित्व है कि अपनी बड़े बुजुर्गों की सेवा घर में ही करनी चाहिए।
मंत्री श्रीमती भेड़िया ने आगे कहा कि वृद्धजन बरगद की पेड़ की तरह होते हैं जिसका छाया और आशीर्वाद हमेशा परिवार जनों को मिलता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ परिवार पर उनका छाया और आशीर्वाद बढ़ता जाता है। वृद्धजन में बहुत हौसला और धैर्य होता है। वृद्धजनों से जीवन में सीखने को मिलता है जिसका अनुसरण कर हम अपना जीवन धन्य कर सकते हैं। वृद्धजन अनेक क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय देते हैं। आज इस सम्मेलन में वृद्धजनों का हौसला और कौशल देखने को मिला है।
बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद किस्मत वालों को मिलता है- अनिला भेड़िया
138