नोएडा(ए)। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सेक्टर 15 में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 42 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति नूरुल्लाह हैदर को अपनी पत्नी अस्मा खान के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पेशे से इंजीनियर थे पति-पत्नी

मृतका अस्मा खान नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करती थीं। उनका पति नूरुल्लाह हैदर भी कंप्यूटर इंजीनियर है, लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। दोनों सेक्टर 15 के ब्लॉक सी में एक दो मंजिला मकान में अपने दो बच्चों 19 वर्षीय बेटे समद और 12 वर्षीय बेटी इनाया के साथ रहते थे।
शक बना हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, नूरुल्लाह हैदर अपनी पत्नी अस्मा पर शक करता था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। शुक्रवार को भी दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जो पूरी रात चलती रही। शनिवार दोपहर के आसपास हैदर ने कथित तौर पर अपने बेडरूम का दरवाजा बंद कर लिया। फिर उसने तकिये से अस्मा का मुंह दबा दिया ताकि उसकी चीखें बाहर न निकलें और उसके सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अस्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
खुद थाने पहुंचा आरोपी
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी नूरुल्लाह हैदर खुद ही दो किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
बेटे ने दी पुलिस को सूचना
अस्मा की बहन फरीदा के पति नदीम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उन्हें अस्मा के बेटे समद का फोन आया। समद ने उन्हें बताया कि उसकी मां मर चुकी है और उसके पिता ने उसे मार डाला है। उसने यह भी बताया कि उसकी मां बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी है। नदीम ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत नोएडा में अस्मा के घर पहुंचे और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
अस्मा के परिवार ने बताया कि पिछले कई दिनों से अस्मा और हैदर के बीच झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अस्मा ने अपनी बहन फरीदा को फोन करके हस्तक्षेप करने के लिए कहा था, क्योंकि वह और हैदर पूरी रात झगड़ते रहे थे।
2005 में हुई थी शादी
आरोपी हैदर मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जबकि अस्मा दिल्ली की रहने वाली थीं। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी। दंपति के बेटे समद ने ही सबसे पहले डायल 112 पर फोन करके पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया, “सूचना मिलते ही हमारी टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए। हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।”