Home कोविड -19 कोरोना वैक्सीन- पांच दिन में दूसरी बार लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके

कोरोना वैक्सीन- पांच दिन में दूसरी बार लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके

by Surendra Tripathi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा, ‘पांच दिन में दो बार एक करोड़ से ज्यादा टीके। बधाई, भारत ने आज फिर एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए। एक दिन में टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और गिनती अभी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मैं इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे तेज है।’ नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस साल के अंत तक हम देश के हर पात्र का टीकाकरण कर चुके होंगे।

टीकाकरण भी शानदार रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। देश में आज टीके की रिकॉर्ड 1.09 करोड़ खुराकें लगाई गईं। एक दिन में लगाए जाने वाले टीकों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

 

 

Share with your Friends

Related Posts