रायपुर-
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा चालू वर्ष के दौरान 17 विभिन्न वन मंडलों के अंतर्गत सड़क किनारे 01 लाख 57 हजार से अधिक पौधों का रोपण जारी है। इनके रोपण से 205 किलोमीटर लंबाई का सड़क मार्ग हरियाली से लहलहा उठेगा।
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि वन मंडलवार सड़क किनारे रोपण के अंतर्गत इस वर्ष मनेन्द्रगढ़ के रोढ़ी से डुगला, मसौरा से शेरी तथा माड़ीसरई से बड़वाही तक 8 किलोमीटर लंबाई में 4 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी तरह कांकेर के अंतर्गत हटकाचरामा से पलेवा तक 2 किलोमीटर लंबाई में 2 हजार पौधा, कोटेला से हटकाचारामा तक 2 किलोमीटर लंबाई में 2 हजार पौधा, महानदी तट से कोटेला सीमा तक 2 किलोमीटर लंबाई में 2 हजार पौधा तथा डुमाली बड़ेपारा से डुमाली मरघट तक 750 मीटर लंबाई में 750 पौधों का रोपण किया जा रहा है। बलौदाबाजार के अंतर्गत रसेड़ा से सोनाडीह तक 1 किलोमीटर लंबाई में 01 हजार पौधा, करमदा से कोलियारी तक 2 किलोमीटर लंबाई में 2 हजार पौधा, कुकुरदी से ढनढनी तक 3 किलोमीटर लंबाई में 3 हजार पौधा, लिमाही से गोड़खपरी तक 01 किलोमीटर लंबाई में 01 हजार पौधा तथा पासीद से अमलडीहा तक 3 किलोमीटर लंबाई में 3 हजार पौधों का रोपण प्रगतिरत है।