145
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए लोगों को सुरक्षा उपायों को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने उपनगरीय सांताक्रूज इलाके में बाल चिकित्सा कोविड-19 केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है, इसलिए लोगों को किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए कोविड संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए,ठाकरे ने कहा, यह न भूलें कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ही कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील दी गई है।