अयोध्या- 500 वर्षों के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास की प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या में दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी है। अयोध्या के साधु संतों ने कोविड प्रोटोकोल के बीच अपने घरों में आरती पूजन व हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ घर के बाहर दीप जलाए जाने की अपील की है। दरसल 5 अगस्त 2020 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला का पूजन शिलान्यास किया था यही नहीं बल्कि देश के कई फैसले सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370, 35A को समाप्त करने का कार्य भी किया गया था। यही कारण है कि 5 अगस्त देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अयोध्या के साधु संतों ने देशवासियों से अपील किया कि कोविड-19 कार का पालन करते हुए 5 अगस्त को दीप महोत्सव के रूप में मनाए और देश के सभी लोग अपने घरों में दीपक जलाएं साथ ही मंदिरों में दर्शन पूजन करें, साफ-सफाई का भी ख्याल रखें और अपने आसपास गरीबों की मदद भी करें वहीं कहा कि देश में महिलाओं का सम्मान होना चाहिए।