भारत ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण पूरा किया है।भारत चीन सीमा से सटे लद्दाख के इलाके में बीआरओ की तरफ से सड़क का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। बकायदा सरकार की तरफ से इसमें 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात सामने आ रही है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार बीआरओ ने पूर्वी लद्दाख के उमलिंगला दर्रे में 19300 फीट की ऊंचाई के साथ दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई है। उमलिंगला दर्रे पर बनाई गई सड़क बोलिवया के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड 18953 से ज्यादा है।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बीआरओ ने उमलिंगला दर्रे के माध्यम से 52 किलोमीटर लंबी टरमैक सड़क का निर्माण किया है जो पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। यह स्थानीय आबादी के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि यह लेह से चिसुमले और डेमचोक को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक सीधा मार्ग प्रदान करता है। यह सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बढ़ाएगा और लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उमलिंग ला माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप और सियाचिन ग्लेश्यिर से काफी ऊंचाई पर है। जहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य स्थानों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम होता है।