भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन- भिलाई (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध) के तत्वाधान में इस्पात कर्मीयों हेतु त्रि-दिवसीय बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन 06 जुलाई से 08 जुलाई के मध्य मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में किया गया। इस कार्यशाला के अंतर्गत नागरिकों की भूमिका व कर्तव्य, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, यातायात, गैस सुरक्षा, वार्डन सेवा, घायलों की सेवा, बचाव सेवा, संचार सेवा व बाढ व भूकंप से बचाव विषय पर आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी आपदा, विपरीत परिस्थिति व संकटकालीन समय में संयंत्र कर्मी अपने धैर्य, हिम्मत के साथ इन परिस्थिति में कैसे कार्य करें व संकट को निम्न करने का प्रयास कैसे करें, ये जानकारी प्रदान किया गया। आकस्मिक परिस्थिति में स्वयं व परिवार को कैसे जागरूक रखें व सुरक्षित रहने के तौर-तरीके सिखाये गये।
इस गरिमामयी कार्यक्रम का शुभारम्भ नागरिक सुरक्षा अधिकारी एवं महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) सौरभ सिन्हा द्वारा किया गया। श्री सिन्हा ने अपने उदबोधन में नागरिक सुरक्षा के विभिन्न सेवाओं की महत्ता व संयंत्र, घर में या बाहर आवश्यक सावधानी ही प्रथम सुरक्षा है, बताते हुए सभी प्रतिभागियों को अपने आस-पास सतर्कता बरतते हुए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण को अपनाने आग्रह किया। कार्यशाला में राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर से प्रशिक्षित प्रशिक्षकगणों में स्वतंत्र कुमार, मास्टर अनुदेशक व स्टाफ आफिसर, मानव संसाधन विकास केन्द्र ने नागरिक सुरक्षा का इतिहास, उद्देश्य व हमारी भूमिका, आपदा प्रबंधन, संचार सेवा विषय पर व चंद्रशेखर सोनी, वरिष्ठ तकनीशियन फोर्ज व् एस एस शॉप ने घायलों की सेवा विषय पर एवं सुरेन्द्र नंदेश्वर, वरिष्ठ तकनीशियन, मर्चेंट मिल ने बचाव सेवा व प्रदर्शन पर, अब्दुल शाहिद वरिष्ठ तकनीशियन धमन भट्टी द्वारा वार्डन सेवा पर, दिनेश भट्ट फायर मैन व सहयोगी भिलाई अग्नि शमन सेवा द्वारा अग्नि सुरक्षा व प्रदर्शन, राजमणि, प्रधान आरक्षक यातायात पुलिस भिलाई, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यातायात व डिपो सेवा, दिनेश ग्वाल, औ. स्वा. सहायक, चिकित्सा विभाग द्वारा प्रथमोपचार विषय पर, सुधीर पाण्डेय वरिष्ठ तकनीशियन आर एम् डी द्वारा बाढ़ व भूकंप तथा रवि सोनी वरिष्ठ प्रबंधक, उर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा गैस सुरक्षा विषय पर अपने प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किये।
*बीएसपी में त्रि-दिवसीय बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन*
195