दुर्ग। निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त हरेश मंडावी व महापौर परिषद् के राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन ने अतिक्रमण पर सख्त कारवाई के निर्देश दिए। उतई चौक सिविल लाइन गौरव पथ से लेकर महिला समृद्धि बाजार के आस पास समेत जेल चौक तक गौरवपथ ऊपर और सटकर ठेला,गुमटी लगाकर कारोबार करने वालों को हटाया गया। अतिक्रमण तोडूदस्ता द्वारा करीब 53 से अधिक कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई की गई तथा उन्हें दोबारा इस तरह कब्जा कर कारोबार नहीं करने की समझाइश दी गई।
कब्जाधारियों को हटाने के संबंध में निगम आयुक्त हरेश मंडावी व राजस्व विभाग एवं बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन ने तोडू दस्ते को निर्देश दिया था। निगम के बाजार अधिकारी एवं अतिक्रमण तोडूदस्ता प्रभारी शिव शर्मा ने बताया कि गौरवपथ मुख्य सड़क से लगा हुआ है। कब्जाधारियों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। मुख्य मार्ग होने की वजह से निंरतर वाहनों का आवागमन लगा रहता है। लोगो का आने-जाने के लिए भी लोग इस मु्ख्य मार्ग का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में आवागमन को लेकर दिनभर दिक्कत बनी रहती है।
निगम के अतिक्रमण तोडू दस्ता ने करीब 53 ठेला,गुमटी को हटाने की कार्रवाई की। साथ ही इन्हें दोबारा उक्त स्थान पर कब्जा नहीं करने की हिदायत दी गई। कब्जा हटाने के संबंध निगमायुक्त ने निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया था कि कब्जों की वजह से आवाजाही में परेशानियो होती है। गुरुवार को कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण तोडू दस्ता प्रभारी शिव शर्मा के साथ निगम के भुवन लाल साहू, ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव सहित अतिक्रमण अमला मौजूद रहे।अतिक्रमण पर सख्ती: आयुक्त मंडावी व राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन के मार्गदर्शन में गौरवपथ से जेल चौक तक निगम ने हटाया अतिक्रमण।
दुर्ग निगम ने गौरवपथ से जेल चौक तक हटाया अतिक्रमण
216