Home खेल वॉन और पीटरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल उठाये

वॉन और पीटरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर सवाल उठाये

by admin

लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आलोचना की है। वॉन और पीटरसन ने सवाल किया कि क्या भारत के खिलाफ वे ऐसा कर सकते थे। सीए ने कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरे को देखते हुए अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया है। वॉन ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया का यूं दौरे से पीछे हटना खेल के लिए चिंता का कारण है। भारत का दौरा होता तो क्या वे ऐसा कर सकते थे।’ उन्होंने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्ड को तो उन क्रिकेट बोर्ड की सहायता करनी चाहिए जो महामारी के कारण खराब हालत में है। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि तीनों बड़े देश महामारी के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे बोर्ड की मदद करें।’ वहीं पूर्व स्टार बल्लेबाज पीटरसन ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कभी रद्द नहीं करती। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करना क्रिकेट के लिए एक खराब संकेत है। वहीं इससे पहले इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं किया था पर श्रीलंका में खिलाड़ियों के पॉजिटिव निकलने के बाद भी उसने दौरा पूरा किया।’

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment