Home खेल विश्व कप जीतने के बाद Rohit Sharma ने क्यों लिया T20 से संन्यास? कप्तान ने पहली बार खोला राज

विश्व कप जीतने के बाद Rohit Sharma ने क्यों लिया T20 से संन्यास? कप्तान ने पहली बार खोला राज

by admin

नई दिल्ली(ए)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर विस्तार से चर्चा की है। जून (June) में टी20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद उन्होंने यह फैसला लिया था, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

कई लोगों का मानना था कि उम्र के कारण रोहित शर्मा ने यह कदम उठाया होगा, लेकिन कप्तान ने खुद इस अटकल को खारिज किया है। उन्होंने कहा, मेरे संन्यास का कारण मेरी उम्र नहीं है। मैंने इस फॉर्मेट में 17 साल दिए हैं और मैंने अच्छा किया है। विश्व कप जीत के बाद मुझे लगा कि अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

रोहित शर्मा ने आगे कहा, मैं अभी भी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलने में सक्षम हूं, लेकिन मैंने फैसला किया कि अब समय आ गया है कि मैं युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दूं। उन्होंने यह भी कहा कि फिट रहने का राज केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से मजबूत रहने में भी है।

रोहित शर्मा के संन्यास के फैसले से भारतीय क्रिकेट टीम में एक नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। हालांकि, उनके प्रशंसकों के लिए यह एक भावुक क्षण रहा है।

Share with your Friends

Related Posts