Home देश-दुनिया देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,039 नए केस, 110 लोगों की मौत

देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,039 नए केस, 110 लोगों की मौत

by admin

नई दिल्‍ली । देश कोविड 19 टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार के साथ ही कोरोना वायरस के नए मामले कम होते जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 11,039 मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 110 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बात करें तो यह बढ़कर अब 1,07,77,284 हो गए हैं।
भारत में अब तक कुल 1,54,596 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार यानी 3 फरवरी को सुबह तक देश में कुल 1,04,62,631 लोगों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में इस समय कुल सक्रिय केस 1,60,057 हैं।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 41 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 2 फरवरी तक देश में कुल 19,84,73,178 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। अकेले 2 फरवरी को 7,21,121 लाख कोरोना सैंपल जांचे गए हैं। बता दें कि अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात में सुधार हो रहा है। अब राज्‍यों में पहले के मुकाबले कम केस सामने आ रहे हैं। वहीं देश में बड़े स्‍तर कोरोना वैक्‍सीन का टीकाकरण भी हो रहा है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment