Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए 5-5 फिट लगाया गया जाली- आयुक्त

स्वच्छता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए 5-5 फिट लगाया गया जाली- आयुक्त

by admin

-जाली अन्य मुख्य मार्ग के नालों में भी लगाया जाएगा

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर स्वच्छता की दृष्टि से एहतियात बरतना प्रारंभ कर दिया है। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के दिशा निर्देश पर एक ओर जहाॅ वार्डो से होकर बड़ी नाली में आने वाले कचरों को रोकने छोटे नालियों में लोहे की जाली लगाया गया है। वहीं बड़े नालों की स्वच्छता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए 5-5 फिट लोहे की जाली लगाकर सुरक्षित किया गया है।
इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने बताया कि शहर के अन्य छोटे-बड़े नालियों के माध्यम से बड़े नालों कचरा आकर फंसता है लम्बे समय तक नाला में कचरा जाम रहने के कारण वह ठोस रुप में परिवर्तित हो जाता है एैसे में नगर निगम दुर्ग हर वर्ष शंकर नाला सहित अन्य नाला में बरसात के पूर्व गैंग लगाकर सफाई कराते आ रही है। नगर निगम दुर्ग ने एक ओर जहाॅ छोटे-बड़े नालियों में कचरा गंदगी को रोकने लोहे की जाली लगायी है वहीं मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले बड़ें नाला जिसमें शंकर नाला, सिकोला नाला, कसारीडीह नाला, केलाबाड़ी नाला में 5-5 फिट की लोहे की जाली लगायी जा रही है। इसके अंतर्गत अभी गुरुद्वारा के पास शंकर नाला पुलिया और श्रीशिवम के पास संतराबाड़ी शंकर नाला पुलिया में लोहे की जाली लगायी गयी है । उन्होनें कहा नाला की स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की जाली लगाकर उसमें सूचना बोर्ड भी लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि नाला में कचरा फेकना प्रतिबंधित है, कचरा डालते हुये पाये जाने पर 500/- रु0 अर्थदण्ड लगाया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि कचरा डालते व्यक्ति की फोटो खींचकर मोबाइल नंबर- 93408 74819 में प्रेषित करें, अथवा जानकारी देकर शहर काके स्वच्छ रखने में नगर निगम को सहयोग प्रदान करें ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment