Home छत्तीसगढ़ शैलेन्द्र श्रीवास्तव को संगीत में मिली पीएचडी

शैलेन्द्र श्रीवास्तव को संगीत में मिली पीएचडी

by admin

भिलाई :  सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र तथा सेलम स्टील प्लान्ट के पूर्व उपमहाप्रबंधक तथा रसियन काम्पलेक्स निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव को हाल ही में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से संगीत में पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया।

शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने “हिन्दी चित्रपट गीतों में ठुमरी शैली के प्रयोग का विश्लेषणात्मक अध्ययन” पर अपना शोध ग्रंथ प्रस्तुत किया। जिस पर उन्हें पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।

शैलेन्द्र श्रीवास्तव भविष्य में संगीत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएचडी हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त वे फिल्मी गीतों में शास्त्रीय संगीत के सामंजस्य करते हुए उन्हें और अधिक मनोरंजक बनाने का प्रयास करेंगे।

श्रीवास्तव सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवा प्रारंभ करने से पूर्व गल्र्स काॅलेज इंदौर में व्यावहारिक मनोविज्ञान के प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। वे बेहतरीन गायक होने के साथ ही वर्तमान में वे सांस्कृतिक समूह “गुंजन” के अध्यक्ष तथा भिलाई की एक और पुरानी संस्था मेटलर्जीकल म्यूजिक मेकर के सक्रिय सदस्य है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment