Home छत्तीसगढ़ यातायात जांच में स्कूटी सवार युवक से गांजा बरामद

यातायात जांच में स्कूटी सवार युवक से गांजा बरामद

by admin

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर प्रशांतअग्रवाल के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे के निर्देशन में प्रतिदिन यातायात के पांचों थानों द्वारा शहर के मुख्य चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। प्रतिदिन होने वाले यातायात की सघन चेकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल , तीन सवारी वाहन चालकों एवं संदिग्ध वाहन चालकों पर विशेष निगाह रखते हुए सघन चेकिंग की जाती हैं एवं मोटरविकल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाती है।आज यातायात पुलिस के सघन चेकिंग अभियान, निरीक्षक एस0 एक्का थाना प्रभारी यातायात लिंक रोड द्वारा पुराना बस स्टैंड में वाहनों की सघन चेकिंग बारीकी से जा रही थी , लगभग 12.30 बजे वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन मध्यप्रदेश के वाहन एस्ट्रो स्कूटी का नंबर अस्पष्ट नजर आने एवं बिना नम्बर वाहन प्लेटिनियम को यातायात के सैनिक शत्रुहन साहू व घनश्याम राठौर द्वारा रोका गया, वाहन चालको से गाड़ी में नंबर ना होना एवं अन्य गाड़ी में स्पष्ट नंबर अंकित ना होना के संबंध में पूछताछ करते हुए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया।सघन चेकिंग के दौरान अन्य गाडिय़ों के वाहन चालकों की उपस्थिति एवं भीड़ का फायदा उठाकर वाहन चालक चेकिंग स्थान से भाग गया। चेकिंग में कार्यरत यातायात के जवान घनश्याम राठौर एवं सैनिक शत्रुहन साहू को उक्त वाहन को बारीकी से चेक किये जाने पर वाहन के सीट का हिस्सा सामान्य से उभरा हुआ दिखने पर संदिग्ध लगा , जिसे चेक किए जाने पर मेस्ट्रो वाहन से दो-दो पैकेट प्लास्टिक में बंधा हुआ एवं सीट के अंदरूनी भाग में प्लास्टिक में भरा हुआ मादक पदार्थ (गांजा) तथा प्लैटिनम के सीट में प्लास्टिक में लपेटा हुआ,तीन पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। इस संबंध में यातायात निरीक्षक एस. एक्का ने चेकिंग स्थान के अंतर्गत थाना क्षेत्र, थाना तारबाहर को वाहन व पदार्थ सुपुर्द किया गया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment