दुर्ग-भिलाई : कोरोना के संकटकाल में जिन योद्धाओं ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर सेवा की ऐसे कोरोना योद्धाओं का ‘फॉर द गुड रीजन वेलफेयर सोसायटी’ ने सम्मानित किया । दशहरा मैदान रिसाली में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर जहां एक ओर गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई गई तो दूसरी ओर कोरोना योद्धाओं को नमन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में समाजसेवी निशिकांड गढे, पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक, राजकुमार देषमुख, जामुन साहू और छत्तीसगढ़ सिख्ख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल प्रमुख रूप से शामिल हुए । सभी उपस्थित अतिथीयों का फाॅर द गुड रीजन वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सांईराम प्रकाश सहित अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। यहां उनहोने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वही कार्यक्रम में बतौर अतिथी शामिल निशकांत गढे, राजेंद्र रजक सहित अन्य अतिथीयों ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए फाॅर द गुड रीजन वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों की खुले दिल से तारीफ की। उनहोने कहा कि संकटकाल के दौरान जिन्होने सीधे तौर पर कोरोना से लडाई लडी ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करने का संस्था ने जो बीडा उठाया है वह सराहनीय है। उन्होने इसके लिए संस्था के अध्यक्ष सांईराम प्रकाश सहित समस्त सदस्यों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान कोरोना की जंग में फ्रंट में रहकर लडाई करने वाले चिकित्सक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, निगम के सफाई कर्मचारी, समाजसेवी सहित अन्य करीब 100 लोगों का अतिथीयों ने मुंह मीठा करवाते हुए श्रीफल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया। आभार प्रदर्शन संस्था के गोविंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आयोजन में संस्था के आसित सिन्हा, जितेंद्र नागरे, अरविंद डोंगेरे, अनिल यादव सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
‘‘फॉर द गुड रीज़न वेलफेयर सोसायटी’’ ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
90