Home छत्तीसगढ़ विधायक, महापौर ने विकास कार्य के भूमिपूजन से दिन की शुरुआत की, 27.85 लाख से किया जावेगा शहर में विकास के कार्य-विधायक

विधायक, महापौर ने विकास कार्य के भूमिपूजन से दिन की शुरुआत की, 27.85 लाख से किया जावेगा शहर में विकास के कार्य-विधायक

by admin

दुर्ग ! विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने दिन की शुरुआत शहर में 27.85 लाख के विकास कार्य के भूमिपूजन कार्य से शुरुआत की। इसके अंतर्गत कसारीडीह गायत्री मंदिर के बाजू एक वाचनालय का निर्माण किया जाएगा। वहीं ईरानी डेरा बस्ती में सांस्कृतिक भवन के ऊपर सामुदायिक भवन का निर्माण और शांति नगर वार्ड 17 गायत्री मंदिर के पास मुख्य मार्ग तक सीमेंटीकरण सड़क का निर्माण किया जावेगा। इस दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती नजहत परवीन, देवनारायण चंद्राकर, निर्मला साहू एवं अन्य वार्ड जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक वोरा ने वार्ड निवासियों को आश्वस्त करते हुये कहा जनसुविधाओं और विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। छ0ग0 प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेत्त्व व मार्गदर्शन में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। आज शहर में विकास की दिशा में वाचनालय, सामुदायिक भवन और सीमेंटीकरण सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। निश्चित रुप से यह आज नगारिकों की आवश्यकता है जिसे महापौर धीरज बाकलीवाल की सक्रियता सत्त प्रयास से पूरा किया जा रहा है।
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा जनता की आवश्यकताओं और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वार्ड निवासियों की मांग और आवश्यकता के तहत् विकास कार्यो की लिए भूमिपूजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान एल्डरमेन अंकुश पाण्डेय, जगमोहन ढीमर, श्रीमती रत्ना नारमदेव, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, उपअभियंता श्रीमती अर्पणा सेलारे मिश्रा, शिवाकान्त तिवारी, सुशील भारद्वाज, गुल बाई, सीमा बानों, नसीर अली, अली हुसैन, सरु हुसैन, नवाब अली, मोहसिन अली सहित अनेक लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment