ओटावा । कनाडा में करोड़पति को इसकारण नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा है, क्योंकि उन्होंने समय से पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। असल में एक कैसिनो कंपनी के सीईओ रॉडनी बेकर ने समय से पहले वैक्सीन लगवाने के लिए चार्टर्ड प्लेन हायर कर पत्नी से संग कनाडा के एक सुदूर इलाके में पहुंच गए। वहां पर कपल ने खुद को एक होटल का कर्मचारी बताया था। 55 साल के रोडनी अपनी 32 साल की अभिनेत्री पत्नी एकातेरिना बेकर के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। कनाडा के युकोन के अधिकारियों ने बताया है कि करोड़पति शख्स ने स्थानीय सिविल इमरजेंसी कानून का उल्लंघन किया। कपल 19 जनवरी को युकोन की राजधानी व्हाइटहॉर्स पहुंचे थे। पति-पत्नी ने इस दौरान 14 दिन के क्वारनटीन को भी पूरा नहीं किया।
कपल ने खुद को एक नए होटल का कर्मचारी बताया, जिसके बाद उन्हें मॉडर्ना की वैक्सीन लगी। हालांकि, मामले के खुलासे के बाद कपल को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने में देरी हो सकती है। कनाडा में कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के लिए सरकार की आलोचना हो रही है। कनाडा के कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अमेरिका का रुख भी कर रहे हैं। बावजूद इसके करोड़पति कपल के लाइन तोड़कर वैक्सीन लगवाने की कड़ी आलोचना हो रही है। यह भी कहा जा रहा है कि करोड़पति कपल ने क्वारनटीन के नियमों को नहीं मानकर सुदूर इलाकों में रहने वाले इन्डिजनस लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पहुंचाया। स्थानीय कानून तोड़ने के लिए कपल पर आधिकारिक तौर से आरोप लगाकर उन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। कपल के फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ। पहले लोगों ने कपल के बताए गए होटल को फोन करके पूछा कि क्या ये लोग वहां काम करते हैं, सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचना दे दी।
अभिनेत्री पत्नी संग करोड़पति कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचा सुदूर इलाके में, गई नौकरी
77