-खुर्सीपार के लोगों के साथ धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
भिलाई। देश का 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया है। इस पावन अवसर पर महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। श्रीराम चौक खुर्सीपार स्थित विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विधायक यादव ने शान से तिरंगा फहराया। इस अवसर पर खुर्सीपार के नागरिक सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजा रोहण कर सभी ने राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे को सलामी दी और पुष्प गुच्छ से हमारे देश के वीर शहीद जवानों को प्रतिमा पर अर्पित कर उन्हे प्रणाम किया और उनके कुरबानियों को याद किया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है। उसके लिए हमारें वीर शहीद जवानों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। मातृ भूमि की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी, उन वीर शहीदों की शहादत को हम कभी नहीं भूलेंगे। उनके यादें हमेशा हमारे मन रहेगी। वे मातृभूमि के असली सपूत थे, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश को आजादी दिलाई और आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सब को उनके मार्गदर्शन में पदचिन्हों पर चलना चाहिए। देश के हित के लिए हमें हमेशा आगे रहना होगा। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में खुर्सीपार के नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बड़े ही सम्मान के साथ महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के साथ राष्ट्रीय गीत गाया और तिरंगे को सलामी देकर भारत माता के जयकारे लगाएं। इस अवसर पर विशेष अतिथि डी काम राजू, अरूण राय, मुरलीधर, काली प्रसाद, श्रीनिवास गोस्वामी, बबीता बैसारे, डी नागमणी, मार्तडसिंह मनहर आदि लोग उपस्थित रहे।