Home छत्तीसगढ़ आईआईटी भिलाई में गणतन्त्र दिवस समारोह

आईआईटी भिलाई में गणतन्त्र दिवस समारोह

by admin

दुर्ग/ भारत का 72वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में अपनी पूरी भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर रजत मूना ने संस्थान परिसर में तिरंगा फहराया । राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी देकर सम्मान देते हुए सभी ने निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश ग्रहण किया। तत्पश्चात से क्युर्टी गार्ड ने एक भव्य परेड पेश किया और संस्थान के छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. सौर्यध्युती पॉल, सह प्राध्यापक, आईआईटी भिलाई ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में दर्शकों को बताया । प्रो रजत मूना, निदेशक, आईआईटी भिलाई ने अपने संबोधन मे भारतीय संविधान के महत्ता पर प्रकाश डाला ।उन्होंने आईआईटी भिलाई के छात्रों और संकाय सदस्यों की उपलब्धियों का उल्लेख किया और सभी से राष्ट्र के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया। आईआईटी भिलाई के छात्रों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईआईटी भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएनएस) ने एक डोनेशन कैम्पेन का आयोजन किया गया था । अभियान के तहत सभी ने स्टेशनरी आइटम, कपड़े और जूते इत्यादि आवश्यक सामग्री का दान दिया, जो की जरूरत मंदों को दिया जाएगा ।दोपहर में शिक्षकों और स्टाफ के बीच एक मैत्री-क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। आईआईटी भिलाई समुदाय ने इस खूबसूरत अवसर पर एकजुट होकर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिकृतज्ञता दिखाते हुए राष्ट्रवादी की भावना का प्रदर्शन किया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment