Home छत्तीसगढ़ हॉकी प्रतियोगिता में नागरिक एकादश और रस्सा खींच में कलेक्टर एकादश विजयी

हॉकी प्रतियोगिता में नागरिक एकादश और रस्सा खींच में कलेक्टर एकादश विजयी

by admin

-गणतंत्र दिवस की परंपरा के मुताबिक इस बार भी हुआ आयोजन

दुर्ग/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरानी परंपरा अनुसार पुलिस ग्राउंड में संध्या नागरिक एकादश और कलेक्टर एकादश के मध्य हाकी प्रतियोगिता, रस्सा खींच का आयोजन किया गया।हॉकी में 3 वर्षों बाद नागरिक एकादश कलेक्टर एकादश को 1-0 से मात देने में सफल रही जबकि रस्सा खींच का परिणाम कलेक्टर एकादश के पक्ष में रहा। पिछले 70 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि गणतंत्र दिवस की संध्या हाकी प्रतियोगिता, रस्सा खींच का मनोरंजक आयोजन किया जाता है।
आयोजन में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए और पूरे समय मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन किया. कलेक्टर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में शामिल होने का उन्हें पहला अवसर मिला है निश्चित रूप से यह आयोजन सराहनीय है जिसमें नागरिकों ने अपने उत्साह का जबरदस्त प्रदर्शन किया है. नागरिकों की ओर से बुजुर्ग खिलाड़ियों के शामिल होने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके हौसले को देखकर आयोजन की सफलता अपने आप दिखती है। नागरिकों की ओर से कार्यक्रम को पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी ने संबोधित किया। नागरिक एकादश के कप्तान निगम सभापति राजेश यादव थे जबकि कलेक्टर एकादश का प्रतिनिधित्व कलेक्टर डॉ भुरे ने किया। खिलाड़ियों को अपर कलेक्टर बीबी पंच भाई और भजन सिंह निरंकारी ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। आयोजन में कलेक्टर एकादश की ओर से बीबी पंच भाई , जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, एसडीएम खेमलाल वर्मा डिप्टी कलेक्टर रवि राज ठाकुर, आरआई नीलेश द्विवेदी रहे। नागरिक एकादश की ओर से राजेश यादव, भजन सिंह निरंकारी वाय के सिंह, वहीद चौहान,बली सोनकर , राधेश्याम शर्मा, संजय बोहरा हाजी हमीद योगेश बघेल विनोद ताम्रकार आलोक ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल हुए। खेल की व्यवस्था तनवीर अकिल द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अमर चोपड़ा ने किया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment