नई दिल्ली, कोरोना से जंग के बीच देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (मंगलवार) सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराएंगे। परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। उसके बाद राजपथ पर देश के अदम्य शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा और दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखेगी। पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा। गणतंत्र दिवस पर इस बार कोई चीफ गेस्ट यानी विदेशी मेहमान नहीं है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।
गणतंत्र दिवस : नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच PM मोदी ने शहीदों को किया नमन
82