Home छत्तीसगढ़ IPS प्रदीप गुप्ता को मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक….8 पुलिसकर्मियों को वीरता व 10 को सराहनीय सेवा पदक से किया जायेगा सम्मानित

IPS प्रदीप गुप्ता को मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक….8 पुलिसकर्मियों को वीरता व 10 को सराहनीय सेवा पदक से किया जायेगा सम्मानित

by admin

कोरबा| IPS प्रदीप गुप्ता को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। केंद्र सरकार ने वीरता पदक,राष्ट्रपति पदक और विशिष्ट सेवा पदक विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया है। ये पहली दफा ऐसा होगा जब वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए किसी भी IPS का का नाम नहीं है। प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक,10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक और 1 IPS को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।गणतंत्र दिवस पर मिलने पर पुलिस वीरता पदक का ऐलान कर दिया गया है।अगल-अलग वर्गों के लिए छत्तीसगढ़ के भी कई जांबाज पुलिसकर्मियों को पदक मिले हैं।छत्तीसगढ़ के 8 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलेंट्री (PMG) अवार्ड दिया जायेगा।

*इन्हे मिलेगा पुलिस गैलेंट्री अवार्ड
एसआई संतोष हेमला,हेड कांस्टेबल टीपी दिलीप,इंस्पेक्टर अजय सोनकर,इंस्पेक्टर अब्दुल समीर खान,कंपनी कमांडर ओमप्रकाश सेन,इंस्पेक्टर रमन उसेंडी,एएसआई रमेश कुमार सोरी,इंस्पेक्टर लीलाधर राठौर को इस साल का पुलिस गैलेंट्री अवार्ड दिया जायेगा।

इन्हे मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पदक
इस साल 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है।एसटीएफ बागबेहरा के डीएसपी सोहनलाल,इंस्पेक्टर मनीषा सिंह नयन,एसआई वर्षा शर्मा,एसआई कमलेश कुमार सोनबाइर,एसआई पीडी अशोक कुमार,एएसआई तुलाराम बन्नाक,हेड कास्टेबल अरूण बहादूर,हेड कांस्टेबल केशव कुमार ध्रुव,कांस्टेबल रविंद्र कुमार भूरिया,हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह शामिल हैं

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment