Home छत्तीसगढ़ ईडी (वक्र्स) तकनीकी कौशल प्रतियोगिता उद्घाटित

ईडी (वक्र्स) तकनीकी कौशल प्रतियोगिता उद्घाटित

by admin

दुर्ग-भिलाई : मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा ईडी(वक्र्स) तकनीकी कौशल प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 18 जनवरी 2021 को किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल एवं कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुरेश कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रमुख सौरभ सिन्हा एवं महाप्रबंधक अर्विनचंद गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी 2021 से 28 जनवरी 2021 के मध्य किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 10 ट्रेडों में प्रतियोगिताएं करवाई जायेगी। इनमें शामिल हैं वेल्डिंग, फिटिंग, हाइड्रोलिक्स, पीएलसी, कम्प्यूटर, टर्निंग, मशीनिंग, मटेरियल हैंडलिंग एवं कारपेन्टरी आदि।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल एवं कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुरेश कुमार दुबे ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण कर इसके प्रक्रिया एवं आयोजन की जानकारी ली और साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव से प्रतिभागियों एवं आयोजनकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

विदित हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। प्रतियोगिता में हर ट्रेड के प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। साथ में कार्यपालक निदेशक ट्रॉफी भी दी जाती है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 272 सयंत्र कर्मियों ने भाग लिया है जो विभिन्न ट्रेडों में अपनी कुशलता का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक ट्रेड के प्रथम तीन विजेताओं को कन्फेडरशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा कोलकाता में होनी वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्रता हासिल होगी।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment