भिलाईनगर/ निगम क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड में यदुवंशी समाज के लिए सामुदायिक भवन बनेगा। भवन की नींव रखने के लिए महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र के वार्ड 14 में बनने वाले भवन 5 लाख की लागत से बनाया जाएगा जहां सामाजिक आयोजन किए जा सकेंगे। भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र में जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास यदूवंशी समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। दोपहर में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिक महापौर यादव के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कर विकास कार्य के लिए नींव रखने का कार्यक्रम संपन्न किए। 5 लाख की लागत से बनने वाले यदूवंशी समाज के लिए सामुदायिक भवन के बनने से क्षेत्र के नागरिकों को सार्वजनिक आयोजन, विभिन्न गतिविधियों तथा बैठकों के लिए पर्याप्त स्थान मिल पाएगा। भवन में एक बड़ा हाॅल, अतिरिक्त कक्ष के साथ टायलेट की सुविधा होगी। महापौर ने उपस्थितजनों को बताया कि जनभावनाओं के अनुरूप लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। निगम क्षेत्र के कई वार्डों में सियान सदन बनाए जा रहे है तथा तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जहां सभी वर्ग के लोग सुबह शाम समय व्यतीत कर सके। बैकुंठधाम के पास भव्य सर्व समाज मांगलिक भवन बनाया जा रहा है, जहां लोग बहुत ही कम दर पर सगाई, शादी जैसे बड़े आयोजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन प्राप्त कर सकेंगे, जल्द ही इसका शुभारंभ होगा। इसके अलावा निगम के सभी वार्डों में नाली निर्माण, सीसी रोड एवं सड़कों के किनारे पेवर ब्लाॅक लगाए जा रहे है। भूमिपूजन कार्यक्रम में अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, एल्डरमेन अरविंद राय, निगम के अधिकारी/कर्मचारी एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
वार्ड 14 में यदुवंशी समाज के लिए बनेगा सामुदायिक भवन, महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव ने किया भूमिपूजन
78