Home छत्तीसगढ़ शासन राज्यपाल को बीजापुर जिले के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया

राज्यपाल को बीजापुर जिले के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया

by admin

-बीजापुर कलेक्टर को उनकी समस्याओं के यथासंभव समाधान के दिए निर्देश

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत बेंगलूर के सरपंच सुखमन कश्यप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने इस संबंध में दंतेवाड़ा कलेक्टर और बीजापुर कलेक्टर से दूरभाष में बात की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यथासंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि बीजापुर जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जिनके नाम क्रमशः कोशलनार-I, कोशलनार-II, मंगनार, तुषवाल, बेंगलूर जिला-पंचायत मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे यहां के नागरिकों को शासकीय कार्य, स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए आने जाने में बहुत परेशानी होती है एवं विद्यार्थियों के शिक्षा संबंधी दस्तावेज बनवाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राज्यपाल से निवेदन किया कि बारसूर को विकासखंड बनाया जाए तथा उनके ग्राम पंचायतों को इस विकासखंड में शामिल करते हुए दंतेवाड़ा जिला में शामिल किया जाए। साथ प्रतिनिधिमण्डल ने पट्टा संबधी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि इससे बच्चों के पढ़ाई और जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने में परेशानी हो रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से उनका पट्टा वापस दिलाने हेतु निवेदन किया।

इस अवसर पर सायबोराम लेखामी, फगनू राम कश्यप, सुबरत कश्यप, मनकूराम कश्यप, मंगलूराम ओयामी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment