वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवी बुर्जुगों का करें सम्मान: राजेन्द्र नायक पटेल
-मरार पटेल समाज की मजबूती के लिए तहसील स्तर पर जोन प्रभारी नियुक्त: ईश्वर पटेल
रायपुर : रायपुर जिला मरार पटेल समाज का आवश्यक कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह रविवार को प्रदेश मरार पटेल समाज कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल की गरिमामय उपस्थिति में सपन्न हुआ। रायपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया कि समाज के गतिविधियों मे दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान के लिए संरक्षक के पद पर शंकर पटेल रायपुर राज अध्यक्ष, त्रिपुरारी पटेल नांदगांव राज अध्यक्ष, अधिवक्ता नंदकुमार पटेल रायपुर और मधुसुदन पटेल ग्राम खोरपा को नियुक्त किया गया है। इसी तरह समाज के वरिष्ठ समाजसेवी को सलाहकार नरेश पटेल, देवी प्रसाद पटेल, संतोष पटेल, अशोक पटेल, पिताम्बर पटेल, होमेन्द्र पटेल और भोला राम पटेल को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारी अध्यक्ष जिला रायपुर उत्तम पटेल को नियुक्त किया गया है, महामंत्री पद की जिम्मेदारी शेखर पटेल दलदल सिवनी, धर्मेन्द्र पटेल खिलोरा और महेन्द्र पटेल आरंग को दिया गया है। उपाध्यक्ष पद हेतु चेतन पटेल मंदिर हसौद, दिलीप पटेल बकतरा, कुमार पटेल मोवा और भरत पटेल तुता को नियुक्त किया गया है। राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमंत पटेल रायपुर और कार्यकारी अध्यक्ष युवराज पटेल लाभांडी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह महिलाओं को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने हेतु तारा पटेल रायपुर को संयोजक, श्रीमती सतरूपा पटेल रायपुर, श्रीमती सुनीता पटेल, आरंग और श्रीमती जानकी पटेल अभनपुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया कि रायपुर जिला मरार समाज के मजबुती के लिए रायपुर तहसील में 5 जोन, आरंग तहसील 6 जोन और अभनपुर तहसील 6 जोन ग्रामों की संख्या अनुसार जोन प्रभारी नियुक्त किया गया है जोन प्रभारी अपने क्षेत्र के ग्रामों में समाज के गतिविधियों एवं युवाओं को समाज में जोड़ने की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने संबोधित करते हुए कहा समाज में कोई पद बड़ा या छोटा नही होता है उन्हें जिम्मेदारी पुर्वक निर्वहन करना महत्वपूर्ण होता है, रायपुर जिला कार्यकारिणी की टीम में वरिष्ठ समाज सेवी, महिलाओं, युवाओं को समाज के महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित किये है उन सभी को भी बधाई दिया। नायक ने आगे कहा कि युवाओं को समाजिक पद का मोह कभी नही होना चाहिए बल्कि यह ध्यान देवें की ग्राम स्तर पर वरिष्ठ समाज के नागरिकों तथा ग्राम के अन्य समाज के सदस्यों को सम्मान करना हम सबकी पहली प्राथमिकता है जिससे हमारा समाज का नाम ऊंचा हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हम सब कुछ बदल सकते हैं, लेकिन पूर्वज नहीं। हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं। जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृध्दि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें। जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए आव्हन किया कि रायपुर जिला प्रदेश की राजधानी है और राजधानी रायपुर में हमारे मरार पटेल समाज का वर्चस्व कायम करने के लिए आप सभी की भागीदारी की जरूरत है आने वाले आगामी 28 जनवरी को माता शाकम्बरी जयंती के पावन अवसर पर रायपुर जिला अंतर्गत रायपुर, आरंग और अभनपुर में सब्जी वितरण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी जिसमें आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित करे लेवें। उक्त कार्यक्रम में रायपुर जिला से सभी ग्रामों से समाज के गणमान्य समाज सेवी महिलायें सहित बड़ी संख्या में युवा प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे।