87
सिडनी | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत की टीम ने 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। टीम की तरफ से हनुमा विहारी 23 और रविचंद्रन अश्विन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।